Sunday , May 19 2024
Breaking News

Independence day: स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया राष्‍ट्र के नाम संबोधन, पढ़ें खास बातें

Independence day: digi desk/BHN/स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर शाम 7 बजे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन दिया। उनके इस संबोधन का वीडियो आप पीआईबी के आधिकारिक ट्वटिर हैंडल, फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल पर यहां देख सकते हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के आरंभ में कहा कि भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। यह दिन हम सभी के लिए बहुत खुशी और खुशी का दिन है। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि इस वर्ष से हम सभी अपनी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए आजादी का त्योहार है। स्वतंत्रता के हमारे सपने को ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों की कई पीढ़ियों के संघर्ष के माध्यम से साकार किया गया था। उन्होंने महान बलिदान दिए। मैं उन वीर शहीदों की पवित्र स्मृति को नमन करता हूं। अब जब हम अपने गणतंत्र की 75 साल की यात्रा को देखते हैं, तो हमारे पास इस बात पर गर्व करने का कारण है कि हमने कितनी दूरी तय की है। गांधी जी ने हमें सिखाया कि सही दिशा में धीमे और स्थिर कदम गलत दिशा में तेजी से कदम बढ़ाने से बेहतर हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

सहारा ग्रुप ने ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ को बताया ‘अपमानजनक’, लीगल एक्शन के लिए तैयार रहे हंसल मेहता

नई दिल्ली 'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के बाद डायरेक्टर हंसल मेहता ने 'स्कैम 2010: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *